Action Against Drugs : बीते एक में बडगाम पुलिस ने गिरफ्तार किए 133 ड्रग तस्कर !

Budgam Police Takes Action on Drug Peddlers : साल 2024 में बडगाम पुलिस ने 55 NDPS मामलों के साथ 133 ड्रग स्म्ग्लर्स को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, पुलिस ने ड्रग स्मग्लर्स से 70 लाख की ड्रग्स जब्त की है. साथ ही, ड्रग स्मग्लर्स की तकरीबन 1.50 करोड़ की जायदाद ज़ब्त की है.

Action Against Drugs : बीते एक में बडगाम पुलिस ने गिरफ्तार किए 133 ड्रग तस्कर !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर पुलिस ड्रग्स पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. घाटी में नशे के खिलाफ तरह-तरह की मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में बडगाम पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. 

दरअसल, बडगाम की ज़िला पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, 2024 में 55 NDPS मामलों के साथ 133 ड्रग स्म्ग्लर्स को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, पुलिस ने ड्रग स्मग्लर्स से 70 लाख की ड्रग्स जब्त की है. साथ ही, ड्रग स्मग्लर्स की तकरीबन 1.50 करोड़ की जायदाद ज़ब्त की है.

इस दौरान, ज़िले के स्थानीय लोगों से बात करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस ड्रग्स के ख़तरे को रोकने के लिए एक शानदार काम कर रही है. अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए, कहा कि पुलिस को बडगाम को ड्रग फ्री बनाने के लिए यहां के लोगों की भी मदद की ज़रूरत है...

इस पर, इलाके के लोगों ने भी पुलिस की मदद करने की बात कही. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिले में नशे की लत ने नौजवानों की जिंदगी खराब कर दी है. ऐसे में, नशे का व्यापार करने वालों और नशे का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 

पुलवामा पुलिस ने पकड़ी 3.5 किलोग्राम भांग

वहीं, पुलवामा ज़िले के अवंतीपोरा में गुरुवार को ज़िला पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार किया है. बता दें, नाका चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई. 

ड्रग पेडलर की तलाशी लेने पर पुलिस ने लगभग 3.5 किलोग्राम पिसा हुआ भांग बरामद किया है. जिसकी पहचान किफायत शफीक के तौर पर की गई. ड्रग तस्कर के खिलाफ,  NDPS एक्ट के तहत अवंतीपरोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. और इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. 

इसके अलावा, पुलिस ने बताया की आरोपी ड्रग तस्कर के खिलाफ कानून तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी...

Latest news

Powered by Tomorrow.io