J&K Assembly Election : बीजेपी की पहली लिस्ट में रामबन जिले की दोनों विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों का नाम !
BJP Candidate List : टिकट के ऐलान होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. बता दें कि सोमवार को बनिहाल बीजेपी ऑफिस के बाहर कारकुन आतिशबाजी करते दिखाई दिए कार्यकर्ताओं ने सलीम भट को उम्मीदवार बनाए जाने पर मुबारकबाद दी .
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बीजेपी की पहली लिस्ट में रामबन जिले के दोनों असेंबली सीट के उम्मीदवारों का नाम भी शामिल हैं. पार्टी ने रामबन असेंबली हल्के से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट को उम्मीदवार बनाया है.
गौरतलब है कि टिकट के ऐलान होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. बता दें कि सोमवार को बनिहाल बीजेपी ऑफिस के बाहर कारकुन आतिशबाजी करते दिखाई दिए कार्यकर्ताओं ने सलीम भट को उम्मीदवार बनाए जाने पर मुबारकबाद दी .
वहीं, सलीम भट ने टिकट दिए जाने पर आला कयादत का शुक्रिया अदा करते हुए वोटर्स से बीजेपी के हक में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि असेंबली इलेक्शन में बीजेपी वाजेह अकसरियत से जीत हासिल करने जा रही है...