TB Elimination : घाटी के तीन जिलों में TB Elimination मुहिम की शुरूआत !
PM 100 Days TB Elimination Program : PM 100 Days टीबी एलिमिनेशन मुहिम का मक़सद, इस बीमारी के शुरूआती लक्षणों का पता लगाकर इस मर्ज़ से होने वाली मौत को कम करना है. मुहिम के लिए कश्मीर के तीन जिलों श्रीनगर, बारामूला और जम्मू समेत देशभर के कुल 347 जिलों का चुनाव किया गया है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : ट्यूबरक्लोसिस यानी TB के पूरी तरह से खात्मे को लेकर इस वक्त राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है. बता दें कि बीते 7 दिसंबर को इसकी शुरूआत हुई थी. PM 100 Days टीबी एलिमिनेशन मुहिम का मक़सद, इस बीमारी के शुरूआती लक्षणों का पता लगाकर इस मर्ज़ से होने वाली मौत को कम करना है...
इस मुहिम के लिए कश्मीर के तीन जिलों श्रीनगर, बारामूला और जम्मू समेत देशभर के कुल 347 जिलों का चुनाव किया गया है. इस हवाले से बारामूला में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले में सभी ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर और जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों ने लोगों को अलग-अलग किस्म, ट्यूबरक्लोसिस की अलामत और उसके इलाज से संबंधित अहम जानकारी दी.
प्रोग्राम में डिप्टी कमिश्नर मिंगा शेरपा और स्थानीय MLA जावेद हसन बेग भी मौजूद रहे. विशेषज्ञों का कहना है कि TB से प्रभावित मरीज़ को इससे परेशान होने की ज़रूरत नहीं है और इब्तेदाई तश्खीस से ही इस पर आसानी से काबू पाया जा सकता है.
आपको बता दें कि इस प्रोग्राम में दो ऐसे मरीज़ भी मौजूद थे जो टीबी से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं. जिला इंतेजामिया की ओर से इन दोनों का इलाज भी किया गया. हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक़ जिले में इस वक्त टीबी के 243 मरीज़ हैं जिनका इलाज चल रहा है. इनके इलाज के लिए जिले में बारामूला और सोपोर समेत कुल 9 टीबी यूनिट हैं.
इस मुहिम के तहत टीबी टास्क फोर्स की वैन दूर दराज़ के इलाकों में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी. वैन में अलग-अलग किस्म की एक्स-रे करेगी. इस मुहिम के साथ स्थानीय नुमाइंदों, स्कूल और मज़हबी रहनुमाओं को भी जोड़ा जा रहा है. डिप्टी कमिश्नर ने इस मौके पर कहा कि सभी के सहयोग से जिले को टीबी फ्री बनाने में कामयाबी हासिल की जाएगी...