LG Manoj Sinha : एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर को जल्द मिलेगा स्टेटहुड !
LG Sinha on Statehood : एलजी मनोज सिन्हा बुधवार को बारामूला के डाक बंगले के एक प्रोग्राम में पहुंचे. जहां उन्होंने यह बात कही, डाक बंगला में मुनाक़िद राब्ता ए अवाम प्रोग्राम में नौवजनों और ख़्वातीन के अलावा सभी तबक़े के लोग मौजूद रहे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री द्वारा सदन में किए वादे के मुताबिक, जल्द ही जम्मू कश्मीर का रियासत का दर्जा वापस दिया जाएगा.
आपको बता दें कि एलजी मनोज सिन्हा बारामूला के डाक बंगले के एक प्रोग्राम में पहुंचे. जहां उन्होंने यह बात कही, डाक बंगला में मुनाक़िद राब्ता ए अवाम प्रोग्राम में नौवजनों और ख़्वातीन के अलावा सभी तबक़े के लोग मौजूद रहे.
एलजी ने कहा कि सरकार जूम्म कश्मीर की तरक्की के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन अदंर के कुछ लोग पाकिस्तान की सरपरसती में दहशतगर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं...