Snowfall in J&K : गुरेज़ वैली में ताज़ा बर्फ़बारी के बाद इलाके में बढ़ी सर्दी...
Weather Update : IMD के अनुमान के अनुसार, ख़ास तौर पर 11-12 नवंबर को बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि इस दौरान अगले 3 दिनों में गुरेज़ वैली समेत कश्मीर घाटी के अलग-अलग इलाक़े में बड़े पैमाने पर बर्फ़बारी होने के आसार भी हैं...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : वादी-ए-कश्मीर में बर्फ़बारी का आग़ाज़ हो चुका है. बांदीपोरा के मुख़्तलिफ़ बालाई इलाक़े में ताज़ा बर्फ़बारी हुई है. रविवार रात हुई बर्फ़बारी के बाद वादी के कई ऊंचाई वाले इलाक़े पर बर्फ़ की सफ़ेद चादर बिछी दिखी.
बता दें कि घाटी के Kilshay Top, Tulail और आसपास के इलाक़े में बर्फ़ की बर्फ़बारी के बाद सफ़ेद चादर बिछ गई है. Meteorological (MET) department के मुताबिक़ जम्मू कश्मीर में इस हफ्ते का मौसम कुछ ख़राब रहेगा और कई जगहों पर हलकी बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है.
IMD के अनुमान के अनुसार, ख़ास तौर पर 11-12 नवंबर को बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि इस दौरान अगले 3 दिनों में गुरेज़ वैली समेत कश्मीर घाटी के अलग-अलग इलाक़े में बड़े पैमाने पर बर्फ़बारी होने के आसार भी हैं...