Election Preparations : तीसरे चरण की वोटिंग के लिए उधमपुर में पोलिंग पार्टियां रवाना...

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : उधमपुर में वोटिंग के लिए कुल 654 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जहां सिक्योरिटी के सख़्त इंतेज़ामात किए गए हैं. ज़िला इलेक्शन ऑफिसर सलोनी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और इन 654 पोलिंग स्टेशनों में से 102 पोलिंग स्टेशन सेंसटिव हैं. जिनपर सिक्योरिटी के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं.

Election Preparations : तीसरे चरण की वोटिंग के लिए उधमपुर में पोलिंग पार्टियां रवाना...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लोकर प्रशासन और चुनाव आयोग काफी उत्साहित है. दरअसल, तीसरे फेज़ की वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों को पूलिंग बूथ तक पहुंचाया जा रहा है. आज उधमपुर के चार असेंबली हल्कों के 648 पोलिंग स्टेशन के लिए पोलिंग पार्टियां को EVM मशीनों और अन्य ज़रूरी सामान के साथ कड़ी सिक्योरिटी के बीच रवाना किया गया. 

गौरतलब है कि बीते रविवार को भी चुनाव आयोग ने दूर दराज़ इलाक़े के 6 पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियों का रवाना किया था. 

बता दें कि जम्मू कश्मीर में मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में, उधमपुर में ज़िला इंतज़ामिया ने इलेक्शन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. 

उधमपुर में वोटिंग के लिए कुल 654 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जहां सिक्योरिटी के सख़्त इंतेज़ामात किए गए हैं. ज़िला इलेक्शन ऑफिसर सलोनी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और इन 654 पोलिंग स्टेशनों में से 102 पोलिंग स्टेशन सेंसटिव हैं. जिनपर सिक्योरिटी के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io