Snowfall on Patni Top : पटनीटॉप में बर्फ़बारी से बढ़ी रौनक़, बड़ी तादाद में पहुंच रहे टूरिस्ट !
Snowfall on Tourist Destination : घाटी में बर्फबारी की आलम ये है कि सोनमर्ग से लेकर गुलमर्ग तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. ऐसे में, उधमपुर के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पटनी टॉप और नथा टॉप में हुई बर्फबारी की वजह से बड़ी तादाद में टूरिस्ट यहां पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का लुत्फ़ उठा रहे हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : उधमपुर के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पटनी टॉप और नथा टॉप में हुई बर्फबारी की वजह से बड़ी तादाद में टूरिस्ट यहां पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का लुत्फ़ उठा रहे हैं.
बार्फबारी के चलते लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. यहां पहुंचने वाले सैयाहों का कहना है कि वह काफी वक़्त से इंतजार कर रहे थे कि कब इन इलाक़ों में बर्फबारी होगी.
वहीं, इस बर्फबारी से टूरिज्म इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए लोगों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है. घाटी में बस सर्विस और कैब सर्विस वाले कारोबारियों का कहना है कि टूरिज्म बढ़ने से उनकी आमदनी बढ़ी है.
टूरिस्ट गाइड और ड्राइवर्स के चेहरों पर भी मुस्कान है. पटनी टॉप पर एक टूरिस्ट गाइड के मुताबिक, टूरिस्ट्स की आमद बढ़ने से घाटी में रौकन आ गई है. लोगों के रोजगार में इजाफा हुआ है.
रामबन में हल्की बारिश और बर्फबारी
इसके अलावा, रामबन के मैदानी इलाक़े में भी हल्की हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. जबकि सब डिवीजन बानिहाल, जवाहर टनल, महो मंगत और ज़िला रामबन के पहाड़ी इलाक़ों में जमकर बर्फ़बारी हो रही है. बर्फ़बारी होने से पर्यटकों में खुशी का माहौल है.
वहीं, पीर पंजाल डिवीजन के दूधपथरी और दूसरे ऊंचे इलाक़ों में बर्फ़बारी शुरू हो गई है. Meteorological Department ने पहले ही बता दिया है. बडगाम के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जहां मश्हूर टूरिस्ट प्लेस दूधपथरी में इस वक्त बर्फबारी हो रही है...
साथ ही, कुलगाम भी शदीद बर्फ़बारी हो रही है. इससे सैयाहती मक़ामात पर बर्फ़ की सफ़ेद चादर बिछ गई है और सैयाहों की तादाद में मज़ीद इज़ाफ़े का अनुमान है.
गुलमर्ग से सोनमर्ग बर्फ ही बर्फ
घाटी में बर्फबारी की आलम ये है कि सोनमर्ग से लेकर गुलमर्ग तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. सोनमर्ग में पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसका लुत्फ़ लेने के लिए टूरिस्ट्स बड़ी तादाद में कश्मीर आ रहे हैं. और अपने परिवार के साथ मौजमस्ती कर रहे हैं.