Public Protest : उधमपुर में जल शक्ति महकमे के ख़िलाफ़ पब्लिक प्रोटेस्ट !
Jal Shakti Department : जखैनी इलाके के लोगों को पानी के बिना काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. लोगों ने बताया कि कई बार जल शक्ति महकमे के अफ़सरान को भी इस बात की शिकायत की गई है. लेकिन जल शक्ति महकमे के ज़रिए कोई भी क़दम नहीं उठाया जा रहा है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : उधमपुर में जखैनी इलाक़े के लोगों ने जल शक्ति महकमे के ख़िलाफ़ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि त्योहार के सीज़न में भी पिछले 5 दिनों से पानी नहीं आ रहा है.
इलाके के लोगों को पानी के बिना काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. लोगों ने बताया कि कई बार जल शक्ति महकमे के अफ़सरान को भी इस बात की शिकायत की गई है. लेकिन जल शक्ति महकमे के ज़रिए कोई भी क़दम नहीं उठाया जा रहा है.
आज मजबूरी में उन्हें सड़कों पर उतर के मुज़ाहिरा करना पड़ा .. लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी परेशानी दूर नहीं हुई तो वो महमके के दफ़्तर का घेराव करेंगे ..