Public Protest : चेनानी-शुद्धमहादेव रोड के लिए ली गई थी ज़मीन, 4 साल बाद भी नहीं मिला मुआवज़ा !
Panther Party : पैंथर्स पार्टी नेता हर्ष देव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क के निर्माण के लिए जो ज़मीन लोगों से ली गई थी, उसकी जब कटिंग की गई तो उसके बाद से ही लैंडस्लाइड हुए. जिसमें ज़मीनों को काफी नुक़सान पहुंचा. ऐसे में, चेनानी के लोग ज़मीन के बदले मुआवज़े की मांग कर रहे हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : उधमपुर ज़िला की चेनानी तहसील में पैंथर्स पार्टी के लीडर हर्ष देव सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने इक्टठा होकर, चेनानी-शुद्धमहादेव सड़क के निर्माण के लिए लोगों की ज़मीन के बदले मुआवज़े की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस मौक़े पर पैंथर्स पार्टी नेता हर्ष देव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क के निर्माण के लिए जो ज़मीन लोगों से ली गई थी, उसकी जब कटिंग की गई तो उसके बाद से ही लैंडस्लाइड हुए. जिसमें ज़मीनों को काफी नुक़सान पहुंचा. इससे लोगों के घरों पर भी ख़तरा बना हुआ है. लीडरान ने सरकार से मांग करते हुए लोगों को ज़मीन के बदले मुआवज़ा देने की अपील की है.