Agricultural Development : एग्रीकल्चर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम से घाटी की किसानी में आर रहे बदलाव !
Polyhouse Farming : उधमपुर के हंस राज शर्मा का पॉलीहाउस तकरीबन 500 स्क्वायर मीटर के एरिया में फैला हुआ है. जिसे बनाने में बीस लाख रूपये खर्च हुए हैं. इसमें हंसराज को विभाग की तरफ से 95% की सब्सिडी मिली है. पॉलीहाउस में हर तरह की जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. जो पैदावार में बढ़ोत्तरी में मदद करती हैं. यहां उगाई जाने वाली फसलें कीड़ों और मौसम की मार से महफ़ूज़ रहती हैं. इसके अलावा पॉलीहाउस में बेमौसम की फसलें भी पैदा की जा सकती हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : हॉलिस्टिक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम से जम्मू कश्मीर में किसानी के क्षेत्र में बड़ी तब्दीली आ रही है. इस प्रोग्राम से फायदा उठाते हुए उधमपुर ज़िले के बल्लियां गांव के एक बुजुर्ग किसान हंस राज शर्मा ने एक ऐसा पॉलीहाउस तैयार किया है, जिसने गांव में खेती के नए दौर की शुरुआत कर दी है.
आपको बता दें कि हंस राज शर्मा का ये पॉलीहाउस तकरीबन 500 स्क्वायर मीटर के एरिया में फैला हुआ है. जिसे बनाने में बीस लाख रूपये खर्च हुए हैं. इसमें हंसराज को विभाग की तरफ से 95% की सब्सिडी मिली है. पॉलीहाउस में हर तरह की जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. जो पैदावार में बढ़ोत्तरी में मदद करती हैं. यहां उगाई जाने वाली फसलें कीड़ों और मौसम की मार से महफ़ूज़ रहती हैं. इसके अलावा पॉलीहाउस में बेमौसम की फसलें भी पैदा की जा सकती हैं.
गौरतलब है कि पहली ही फसल में हंसराज को काफी मुनाफा हासिल होने की उम्मीद है. खीरे के एक एक पौधे से 2 से 3 किलो ग्राम खीरा मिल रहा है. इस तरह के कुल 1410 पौधे पॉलीहाउस में लगाए गए हैं. हंस राज ने इस मदद के लिए सरकार और कृषि विभाग का शुक्रिया अदा किया.