Breaking News : जम्मू में सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमला, दो जवान घायल !
Jammu Terrorist Firing : सोमवार सुबह तकरीबन 10:40 बजे दहशतगर्दों ने गोलीबारी की. सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए दहशतगर्दों के खिलाफ गोलीबारी की. हालांकि, गोलीबारी में सेना के दो जवानों के घायल होने की खबर है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में सेना का एंटी टेरर ऑपरेशन तेज हो गया है. दरअसल, आज सुबह जम्मू के सुंजवान मिलिट्री बेस कैंप के पास गनशॉट की आवाज़ सुनी गई. जिसके बाद, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है.
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह तकरीबन 10:40 बजे दहशतगर्दों ने गोलीबारी की. सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए दहशतगर्दों के खिलाफ गोलीबारी की. हालांकि, गोलीबारी में सेना के दो जवानों के घायल होने की खबर है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Search operation underway in Jammu.
— ANI (@ANI) September 2, 2024
One Army jawan was injured in the Sunjwan military station in Jammu after terrorists fired from a stand-off distance from outside the base.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/flbJ3482ED
वहीं, पैरा एसएफ और SOG जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. साथ ही दहशतगर्दों की तलाश में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
अपडेट जारी...