Jammu News: सुरनकोट में आतंकी ठिकाना ध्वस्त; दहशतगर्तों की तलाश में सेना

Terrorist Hide out busted : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आंतकी हाइड-आउट सुरनकोट के सांगला इलाके में मिला है.

Jammu News: सुरनकोट में आतंकी ठिकाना ध्वस्त; दहशतगर्तों की तलाश में सेना
Stop

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सेना को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक आंतकी ठिकाने को धवस्त करते हुए सेना के बहादुर जवानों ने हथियार बरामद किए हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आंतकी हाइड-आउट सुरनकोट के सांगला इलाके में मिला है. खुफिया सूत्रों से सेना और पुलिस को जानकारी मिली थी कि सांगला खूनी नाला इलाके में आंतकी ठिकाना है. जिसके बाद सेना और पुलिस की SOG ने ज्वाइंट ऑपेरशन लॉन्च किया.

जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी ठिकाने से सेना को वहां से 51 मोर्टार, 1 मोर्टार शेल, 3 पिस्टल, 1 पिस्टल राउंड, 1 बैग बरामद हुआ है. हथियारों को सुरनकोट पुलिस थाने में लाया गया है. पुलिस अब दहशतगर्दों की तलाश में जुट गई है. और इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है. 

हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी आना अभी बाकी है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io