Christmas Celebration : जम्मू-कश्मीर में क्रिसमस को लेकर बड़े पैमाने पर जश्न मना रहे लोग !
J&K Celebrates Christmas : पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार पूरे अक़ीदतो एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्से में भी क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. बता दें कि श्रीनगर समेत वादी के दूसरे हिस्सों का टेंपरेचर माइनस में होने के बावजूद देर रात तक चर्च में लोगों की लंबी लाईन देखी गई
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार पूरे अक़ीदतो एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्से में भी क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. बता दें कि श्रीनगर समेत वादी के दूसरे हिस्सों का टेंपरेचर माइनस में होने के बावजूद देर रात तक चर्च में लोगों की लंबी लाईन देखी गई और बुधवार को भी बड़ी तादाद में लोग चर्च में होने वाले प्रोग्राम और दुआइया तक़रीबात में शिरकत कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ईसा मसीह की यौमे पैदाइश को क्रिसमस डे के तौर पर पूरी दुनिया में मनाया जाता है और ईसाई समाज की तरफ़ से चर्च में ख़ास प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं
वहीं, मश्हूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन गुलमर्ग के ancient church में क्रिसमस मनाया गया और सभी लोगों ने क्रिसमस की मुबारकबाद पेश की. इस मौक़े पर Tourism डायरेक्टर, बारामूला के डिप्टी कमिश्नर, Development Authority के CEO ने बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की.
वैसे तो पूरे देश में क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है, लेकिन दशकों से चली आ रही रिवयात के मुताबिक गुलमर्ग के सेंट मैरी चर्च में क्रिसमस हमेशा 24 दिसंबर को मनाया जाता है. इस मौक़े पर देश और खासकर जम्मू कश्मीर की शांति और Development के लिए दुआएं की गई.
इसी के साथ, जम्मू में भी क्रिसमस का त्योहार पूरे जोशो ख़रोश के साथ मनाया जा रहा है. लोग बड़ी तादाद में चर्च पहुंच रहे हैं और ईसा मसीह की तालीम हासिल कर रहे हैं. क्रिसमस को लेकर सेक्योरिटी के सख़्त इंतज़ामात किए गए हैं. क्रिसमस के लिए चर्च आने वाले लोगों ने ख़ुशी का इज़हार किया और मुल्क में अमन और ख़ुशहाली के लिए दुआएं कीं...
उधर, उधमपुर में भी क्रिसमस के मौक़े पर सेंट थॉमस चर्च में कल रात से ही प्रोग्राम किए जा रहे हैं. इस मौक़े पर पूरे चर्च को दल्हन की तरह सजाया गया है लोग सुबह से ही प्रार्थना कर रहे है. केरल गाने वाले ग्रुप के ज़रिए लगातार प्रभु यीशु का गुणगान किया जा रहा है..