Atal Bihari Vajpayee : अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें यौम ए पैदाइश पर घाटी में जश्न !

100th Birthday of Atal : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है. अटल जी की याद में, आज के दिन को गुड गवर्नेंस डे के तौर पर मनाया जाता है. ऐसे में, बुधवार को श्रीनगर और जम्मू समेत कई स्थानों पर स्टेट बीजेपी की तरफ से अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

Atal Bihari Vajpayee : अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें यौम ए पैदाइश पर घाटी में जश्न !
Stop

Jammu and Kashmir : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है. अटल जी की याद में, आज के दिन को गुड गवर्नेंस डे के तौर पर मनाया जाता है. ऐसे में, बुधवार को श्रीनगर और जम्मू समेत कई स्थानों पर स्टेट बीजेपी की तरफ से अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन किया गया.  

श्रीनगर पार्टी ऑफिस में आयोजित तकरीब के लीडरान और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीनियर लीडरान ने उनकी सियासी जिन्दगी, खिदमात और जम्मू कश्मीर के हवाले से उनके तारीखी बयानात पर तफ्सील से रौशनी डाली गई. 

साथ ही, पार्टी के सीनियर लीडरान ने मरहूम अटल बिहारी वाजपेयी को एक दूरअंदेश सियासतदां करार देते हुए कार्यकर्तओं पर जोर दिया कि उनके तरक्कियाती मिशन को आगे बढ़ाना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजली देना होगा...  

उधर, सांबा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की 100वीं जयंती धूमधाम से मनाई. इसके लिए, बड़ी ब्रह्मणा के बसी खुर्द में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा समेत बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने भी हिस्सा लिया. 

प्रोग्राम की शुरूआत पर कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर उन्हे खिराजे अकीदत पेश किया. इस मौके पर बीजेपी लीडर ने मरहूम अटल बिहारी वाजपेयी की जिन्दगी के अहम पहलूओं, उनके सियासी नजरिए और वजीर आजम के तौर पर उनके जरिए किए गए कामों पर  रौशनी डाली.

मेंबरशिप ड्राइव

वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें यौम पैदाइश के मौके पर बडगाम के बीरवाह में बीजेपी की तरफ से मेम्बरशिप मुहिम भी चलाई गई. इस मौके पर स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य समीर अहमद, पूर्व असेंबली हल्का इंचार्ज जुहूर अहमद वानी और जिला उपाध्यक्ष उमर ने आम लोगों से मुलाकात कर केंद्र सरकार की हुसूलयाबी और पार्टी के सियासी नजरिए को लेकर बातचीत की. 

लीडरान ने नए कार्यकर्तओं पर जोर दिया कि ग्रास रूट पर पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगों से राब्ता बनाए रखें. सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि भी पेश की. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io