Jammu and Kashmir Congress: कश्मीर में प्रदेश कांग्रेस का ऐलान, 31 को मनाएगी काला दिवस... भाजपा पर साधा निशाना...

Jammu and Kashmir News: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पुनर्गठन दिवस को काले दिन के रूप में मनाने का फैसला लिया. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने पार्टी की तरफ से इसका ऐलान किया.

Jammu and Kashmir Congress: कश्मीर में प्रदेश कांग्रेस का ऐलान, 31 को मनाएगी काला दिवस... भाजपा पर साधा निशाना...
Stop

Jammu Kashmir Foundation Day: जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस ने 31 अक्टूबर को काला दिन मानने का ऐलान किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी (Vikar Rasool) ने बुधवार को लोगों से कहा कि अबसे लगभग 4 साल पहले  31 अक्टूबर 2019 को जम्मू कश्मीर से दो केंद्र शासित प्रदेशों का निर्माण कर पुनर्गठन किया था. 

विकार रसूल वानी (Vikar Rasool) ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश निर्धारित किया है. वहीं उन्होंने भाजपा (BJP) पर आरोप लगाया कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर की पहचान को मिटाने का काम किया है. वे बोले कि जम्मू कश्मीर को जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश दिवस पर अपना विरोध जताते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे भाजपा की कश्मीर विरोधी नीतियों  के खिलाफ 31 अक्टूबर को काला दिन मनाएगी. 

कश्मीर के संसाधन दूसरे राज्यों के लोगों के हाथ में

विकार रसूल वानी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की जम्मू-कश्मीर विरोधी नीतियां प्रदेश को राजनीतिक और आर्थिक तौर पर हानि पहुंचा रही हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश के स्थानीय लोगों की कमाई प्रभावित हो रही है. वहीं दूसरी और प्रदेश के बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स और प्राकृतिक संसाधनों का दूसरे राज्यों के ठेकेदारों को काम मिल रहा है. 

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर की बेरोजगारी दर बढ़ रही है. रसूल वानी ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में साल 2010 के बाद से अध्यापकों की भर्ती नहीं निकाली गई है. यहीं हाल दूसरे विभागों का भी है.

साल 2014 के बाद से नहीं हुए चुनाव

विकार रसूल वानी ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तंज कसते हुए कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार (PM Modi) दावा करते हैं कि देश के लोकतंत्र को मजबूत किया जा रहा है. वहीं, साल 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io