Bhaderwah : बदबूदार नाले में तब्दील हुई नदियां, पानी गंदा करने पर लगेगी धारा 144

Bhaderwah Dirty Rivers : भद्रवाह के मकामी लोगों और एनवायरनमेंट एक्टिविस्ट ने नदियों और तलाबों के गंदे होते पानी पर फिक्र जाहिर की है. इस बीच डोडा के डीसी रविंदर सिंह ने नंदियों और झीलों का पानी दूषित करने वालों को खबरदार करते हुए कहा है कि पानी को गंदा करने वालों के खिलाफ धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. 

Bhaderwah : बदबूदार नाले में तब्दील हुई नदियां, पानी गंदा करने पर लगेगी धारा 144
Stop

जम्मू कश्मीर Polluted Rivers : भद्रवाह में नंदियों का पानी गंदा करने वालों पर सख्ती करते हुए धारा 144 लगाने का ऐलान हुआ है. दरअसल भद्रवाह के मकामी लोगों और एनवायरनमेंट एक्टिविस्ट ने नदियों और तलाबों के गंदे होते पानी पर फिक्र जाहिर की है. 

कहा जा रहा है कि भद्रवाह की नदियों में शौचालयों का गंदा पानी और कूडा फेंके जाने से यहां का पानी बुरी तरह से दूषित हो गया है. लेकिन इस बीच डोडा के डीसी रविंदर सिंह ने नंदियों और झीलों का पानी दूषित करने वालों को खबरदार करते हुए कहा है कि पानी को गंदा करने वालों के खिलाफ धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. 

आपको बता दें कि भद्रवाह अपनी खूबसूरत झीलों के लिए जाना जाता है. जहां नील गंगा के अलावा पुनेजा, हलून और हलियान नाला बहता है. मगर पानी गंदा होने से इसकी खूबसूरती फिकी पड़ती जा रही है. बता दें कि शहर का प्राचीन गुप्त गंगा मंदिर और जामिया मस्जिद, नील गंगा और पुनेजा नाले के किनारे मौजूद है. लेकिन इंतज़ामिया के गैरजिम्मेदाराना रवैये से ये एक बदबूदार नालों में तब्दील हो गए हैं. 

हालांकि लोगों की बात सुनने के बाद डीसी रविंदर सिंह ने ने भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें पानी गंदा करने वाले लोगों के बारे में जानकारी मिलेगी तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ धारा 144 के तहत मामला दर्ज भी होगा. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io