Samba Road Accident : 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल !
Car Accident : सांबा के पहाड़ी इलाक़े दलोट में सड़क हादसा. हादसे में दो लोग ज़ख़्मी, 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार. ज़ख़्मियों का अस्पताल में इलाज जारी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : सांबा के पहाड़ी इलाक़े दलोट में एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक एक कार बेक़ाबू होकर दलोट इलाक़े में 200 फीट गहरी खाई में गिर गई.
इस कार में दो लोग (पति और पत्नी) मौजूद थे. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए . वहीं, स्थानीय लोगों ने ज़ख़्मियों को अस्पताल पहुंचाया .
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर रेलिंग लगाने के लिए खड्डे तो बनाए गए हैं, लेकिन रेलिंग लगाने में देरी की जा रही है. जिससे हादसों का ख़तरा हर वक्त बना रहता है.
इसके अलावा, लोगों ने इंतेज़ामिया से सड़कों के किनारे जल्द से जल्द रेलिंग लगवाने की अपील की है.