Azad Samaj Party : "घाटी के नौजवानों के रोजगार मुहैया कराना ही मेरा मकसद" - राज कुमार भगत
Raj Kumar Bhagat : राजकुमार भगत ने कहा कि लोग उनपर यक़ीन जताते हुए उन्हें वोट करेंगे तो वो लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. उन्होंने दावा किया कि वो इलेक्शन में जीत के बाद सांबा में बिजली पानी की परेशानी दूर करेंगे और नौजवानों को रोज़गार के मौक़े मुहैया करने का काम करेंगे...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : सांबा असेंबली सीट से आज़ाद समाज पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार भगत ने तीसरे फेज के लिए अपना नॉमिनेशन दाख़िल कर दिया है. राज कुमार भगत ने गुरुवार को अपने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक रैली निकाली.
जिले के विजयपुर बाज़ार से होते हुए, यह चुनावी रैली रिटर्निंग ऑफ़िसर के दफ़्तर पहुंची. जहां राज कुमार भगत ने अपना पर्ज़ा दाख़िल किया. इस मौक़े पर उनके साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रजेत रमित और रामगढ़ असेंबली से पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र अत्री भी मौजूद रहे ..
मीडिया से बातचीत करते हुए राजकुमार भगत ने कहा कि लोग उनपर यक़ीन जताते हुए उन्हें वोट करेंगे तो वो लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. उन्होंने दावा किया कि वो इलेक्शन में जीत के बाद सांबा में बिजली पानी की परेशानी दूर करेंगे और नौजवानों को रोज़गार के मौक़े मुहैया करने का काम करेंगे...