Heavy Rain Damages Crop : सांबा में आंधी और भारी बारिश के चलते चावल की फसल खराब !

Crop Loss : भारी बारिश के चलते किसानो को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इससे किसान काफी परेशान हैं. किसान मोहन सिंह भट्टी, पाल सिंह, अमरीक सिंह ने कहा हर बार किसानो को ही मार लगती है. मौसम भी किसानों को ही अपना निशाना बनाता है.

Heavy Rain Damages Crop : सांबा में आंधी और भारी बारिश के चलते चावल की फसल खराब !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में सांबा जिला के रामगढ़ सैक्टर में देर रात को हुई बारिश और तेज़ हवाओं से किसानों की सैकड़ों कनाल जमीन में खड़ी बासमती चावल की फसल गिर गई. जिससे चावल की फसल की क्वालिटी पर इसका सीधा असर पड़ा है. 

भारी बारिश के चलते किसानो को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इससे किसान काफी परेशान हैं. किसान मोहन सिंह भट्टी, पाल सिंह, अमरीक सिंह ने कहा हर बार किसानो को ही मार लगती है. मौसम भी किसानों को ही अपना निशाना बनाता है. 

इसके अलावा, इलाके के किसानो ने कहा कि रेवेन्यू डिपार्टमेन्ट और मेट्रोलाजी डिपार्टमेन्ट मौके पर पहुंच नुकसान का निरीक्षण कर किसानों के KCC कर्ज और मुआवजा देने शुरू कर दे. नहीं तो किसान के पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं होगा...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io