Public Demand : रामगढ़ के लोगों ने की डिग्री कॉलेज बनवाने की मांग...
Public Demand Govt. College : रामगढ़ में एक बार फिर लोगों ने डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू कराने की एलजी और इंतज़ामिया से मांग की है. आपको बता दें कि 2019 में तब के एलजी ने रामगढ़ में डिग्री कॉलेज को मंज़ूरी दी थी. जिसका शिलान्यास 2019 में तब की एजुकेशन डिपार्टमेंट की कमिश्नर सेक्रेटरी सुरीता चौहान और डिप्टी कमिश्नर ने रखी थी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : रामगढ़ में एक बार फिर लोगों ने डिग्री कॉलेज का निर्माण शुरू कराने की एलजी और इंतज़ामिया से मांग की है. आपको बता दें कि 2019 में तब के एलजी ने रामगढ़ में डिग्री कॉलेज को मंज़ूरी दी थी. जिसका शिलान्यास 2019 में तब की महकमा ए तालीम की कमिश्नर सेक्रेटरी सुरीता चौहान और डिप्टी कमिश्नर ने रखी थी. लेकिन 6 साल गुज़र जाने के बाद भी अबतक डिग्री कॉलेज की तामीर नहीं हो पाई है ..
गौरतलब है कि मौजूदा वक़्त में एजुकेशन डिपार्टमेंट के ज़रिए डिग्री कॉलेज, यहां के स्कूल की एक पुरानी इमारत में चलाया जा रहा है. वहीं, लोगों ने महकमा ए तालीम और एलजी ने एक बार फिर डिग्री कॉलेज की तामीर का काम पूरा कराने की मांग की है ताकि यहां के बच्चों को सब डिवीजन में ही बेहतर तालीम मिल सके ..