Reasi Terrorist Attack : रियासी आतंकी हमले में लश्कर के हैंडलर्स शामिल, जांच में जुटी NIA !
NIA Finds Lead in Reasi Attack : रियासी आतंकी हमले की जांच NIA कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार हाकिम दीन से पूछताछ के दौरान इंकेशाफ हुआ कि हमले में कम से कम तीन दहशतगर्द शामिल हो सकते हैं. और इन सभी के लिए उसने रहने और खाने पीने का इंतेजाम किया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पिछले महीने जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के शिवखोड़ी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले में, POK स्थित लश्कर ए तैयबा के हैंडलर्स के शामिल होने की बात सामने आई है.
आपको बता दें कि इस मामले की जांच NIA कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार हाकिम दीन से पूछताछ के दौरान इंकेशाफ हुआ कि हमले में कम से कम तीन दहशतगर्द शामिल हो सकते हैं. और इन सभी के लिए उसने रहने और खाने पीने का इंतेजाम किया.
गौरतलब है कि लश्कर के इन दोनों हैंडलर्स की शिनाख्त साजिद जट और अबु क़ताल के तौर पर हुई है. बता दें कि एक जनवरी 2023 को राजौरी के ढांगरी में हुए दहशतगर्दाना हमले में भी इन दोनों का नाम NIA की चार्जशीट में शामिल हैं.