Forest Fire : राजौरी के जंगल में लगी भीषण आग, धधकती आग को बुझाने में जुटा फारेस्ट प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट...
Rajouri Forest Fire : भीषण गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान के बीच राजौरी जिले के दलोगड़ा इलाके के जंगलो में भयानक आग लग गई. बीती रात जंगल में लगी इस आग ने उग्र रूप ले लिया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : भीषण गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान के बीच राजौरी जिले के दलोगड़ा इलाके के जंगलो में भयानक आग लग गई. बीती रात जंगल में लगी इस आग ने उग्र रूप ले लिया.
वहीं, सूचना मिलने पर फारेस्ट प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि, जंगल में लगी इस आग के पीछ की सटीक वजह का पता नहीं किया जा सका है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी राजौरी के दरहाल में आग की घटना सामने आई थी.