Omar Abdullah Campaign : वादी ए चिनाब में सज्जाद शाहीन के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे उमर अब्दुल्ला...
JK Assembly Election : बनिहाल सीट पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पूर्व जेकेपीसीसी सद्र विकार रसूल लगातार दूसरी बार इस सीट को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने यहां से सलीम भट को उम्मीदवार बनाया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : चुनाव प्रचार के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला सोमवार को चिनाब पहुंचे और बनिहाल असेंबली हल्के से पार्टी के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन के लिए वोट मांगा.
बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पूर्व जेकेपीसीसी सद्र विकार रसूल लगातार दूसरी बार इस सीट को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने यहां से सलीम भट को उम्मीदवार बनाया है.
ऐसे में, उमर अब्दुल्ला ने आज खड़ी, नील और गूल इलाके में रैलियां की. इस दौरान उन्होंने बनिहाल से इलेक्शन लड़ने की वजह बताने के साथ ही बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरह नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर में अपना बयानिया नहीं बदलती.