Tiranga Rally : बनिहाल के न्यू कॉन्वेंट स्कूल से निकली तिरंगा रैली...
Banihal Tiranga Rally : रैली में बड़ी तादाद में ज़िला इन्तेज़ामिया, पुलिस, NCC कैडेट, स्थानीय लोगों और स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया. रैली कॉन्वेंट स्कूल से शुरू होकर रेलवे स्टेशन सहित अलग-अलग जगहों से गुजरते हुए वापस बनिहाल बाजार में समाप्त हुई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में बनिहाल ज़िले के न्यू कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को एक तिरंगा रैली निकाली गई. इलाके के तहसीलदार इम्तियाज अहमद और SDPO मंजीत सिंह ने इस रौली को हरी झंडी दिखाई.
रैली में बड़ी तादाद में ज़िला इन्तेज़ामिया, पुलिस, NCC कैडेट, स्थानीय लोगों और स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया. रैली कॉन्वेंट स्कूल से शुरू होकर रेलवे स्टेशन सहित अलग-अलग जगहों से गुजरते हुए वापस बनिहाल बाजार में समाप्त हुई.
वहीं, तहसीलदार इम्तियाज अहमद ने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र के लिए स्टूडेंट में देशभक्ति की जज़्बा पैदा करना है. हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स ने हर घर तिरंगा मुहिम में नौजवानों को शामिल करने के लिए इन्तेज़ामिया के ज़रिए शुरू की गई पहल की सराहना की...