Ramban Cloudburst : भारी के चलते रामबन में फूट पड़ा बारिश का क़हर ! बादल फटा...
Cloudburst Observe in Ramban : जिला कमिश्नर ने बादल फटने की सूचना देते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. वहीं, बचाव दल भी मौके पर मौजूद है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में भार बारिश के चलते, रामबन जिले के कुमाते, ध्रमण और हल्ला पंचायतों में बादल फटने की घटना सामने आई है.
वहीं, राजगढ़ तहसील में बादल फटने की वजह से आए सैलाब में एक ही परिवार के दो बच्चो सहित एक मां के बह जाने की खबर है. जिसको लेकर, जिला प्रशासन की ओर से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
जिला कमिश्नर ने बादल फटने की सूचना देते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. वहीं, बचाव दल भी मौके पर मौजूद है.
Cloudburst occurred in Panchayats Kumate, Dhraman and Halla. Rescue teams are on the spot and District Adminstration Ramban is mobilising all available resources. We urge everyone to rely only on official information. Stay safe! #Ramban @diprjk @Rameshkumarias @OfficeOfLGJandK
— Deputy Commissioner (DEO), Ramban (@dcramban) August 26, 2024
इसके अलावा, रामबन जिला प्रशासन सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटा रहा है...