Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए भाजपा के ये दिग्गज नेता...
Guests in Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाजपा के मशहूर राजनेताओं ने अयोध्या जाने का फैसला किया है. इनमें मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती और गिरिराज सिंह जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: 22 जनवारी के दिन प्रभु राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारी अयोध्या रामम्य है. पूरा शहर दिपों, फूलों और लाइटों से सजाया गया है. गौरतलब, है कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर, देशभर की मशहूर हस्तियों को न्यौता दिया गया था. जिसके बाद, सोमवार को मंदिर प्रांगण में एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता पधारे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में राम मंदिर के निर्माण के बाद, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मशहूर राजनेताओं ने मंदिर में जाने का फैसला किया है. इनमें मोहन भागवत (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरगना), योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री), मोहन यादव (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री), शिवराज सिंह चौहान (पूर्व मुख्य मंत्री, म.प्र.), उमा भारती (भारतीय जनता पार्टी की सांसद) और गिरिराज सिंह (भारतीय जनता पार्टी के सांसद) जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं:
मोहन भागवत
मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरगना हैं और उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने बताया था कि वे राम मंदिर में जाने के लिए तैयार हैं.
योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर में जाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया था कि वे राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से अपील करते हैं और उन्हें राम मंदिर में जाने का अवसर मिलेगा.
उमा भारती
भारतीय जनता पार्टी की सांसद उमा भारती ने भी राम मंदिर में जाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया था कि वे राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से अपील करते हैं और उन्हें राम मंदिर में जाने का अवसर मिलेगा.
गिरिराज सिंह
भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह ने भी राम मंदिर में जाने का फैसला किया है.
इन राजनेताओं के अलावा भी कई मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मौजूदा मुख्य मंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए हैं.
गौरतलब है कि इस समय, राम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. जिसकी मुख्य पूजा में प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए.
वहीं, इन राजनेताओं के अलावा मशहूर कलाकार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर तथा सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक सभी मशहूर क्रिकेटर्स भी यहां पहुंच गए हैं.