Search Operation : राजौरी में संदिग्ध हलचल के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी...

Indian Army : बीते कुछ महीनों से पीर पंजाल रेंज, राजौरी, पुंछ के पहाड़ों, उधमपुर और कठुआ सहित जम्मू के कई जिलों में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों की बाढ़ आ गई है.

Search Operation : राजौरी में संदिग्ध हलचल के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी...
Stop

Jammu and Kashmir : राजौरी के थानामंडी इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. दरअसल, थानामंडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मनियाल गली इलाके में रविवार शाम संदिग्ध गतिविधि देखी गई. जिसके बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया है.

न्यूज़ एजेंसी ANI ने के मुताबिक, रविवार को थानामंडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मनियाल गली में यह गतिविधि देखी गई. 

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से पीर पंजाल रेंज, राजौरी, पुंछ के पहाड़ों, उधमपुर और कठुआ सहित जम्मू के कई जिलों में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों की बाढ़ आ गई है.

वहीं, J&K पुलिस प्रमुख DGP आर आर स्वैन का कहना है कि तकरीबन 100 आतंकवादी सीमा के इस तरफ घुसपैठ कर चुके हैं.

आपको बता दें कि बीते शनिवार कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. जबकि एक DySP और एक ASI घायल हो गए. 

इसके अलावा, जम्मू कश्मीर में असेंबली चुनाव के आखिरी फेज़ की वोटिंग होनी है. ऐसे में, आतंकियों के यह हमले घाटी में माहौल बिगाड़ सकते हैं...

Latest news

Powered by Tomorrow.io