Farmer Welfare : राजौरी के किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मिल रहा फसल कवर !
Crop Insurance Cover : फसल बीमा स्कीम के तहत किसानों को खड़ी फसलों के लिए insurance cover मुहैय कराया जा रहा है. जिन्हें बीमा की मिनिमम किस्त देनी होती है, जिस पर सरकार सब्सिडी देती है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : राजौरी ज़िले में फारमर्स वेलफेयर की ओर से सेंट्रल गवर्नमेंट की फसल बीमा योजना को पूरे जोश के साथ चलाया जा रहा है.
फसल बीमा स्कीम के तहत किसानों को खड़ी फसलों के लिए insurance cover मुहैय कराया जा रहा है. जिन्हें बीमा की मिनिमम किस्त देनी होती है, जिस पर सरकार सब्सिडी देती है.
आपको बता दें कि यह बीमा कवर उन सभी लोगों के लिए भी ज़रुरी माना गया है. जिन्होंने बैंकों से KCC लोन लिया हुआ है. इसके साथ ही Chief Agricultural Officer सोहन सिंह ने लोगों से स्कीम का फायदा उठाने की अपील की...