Vote Counting : जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती को लेकर सिक्योरिटी टाइट !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : काउंटिंग को लेकर सरहदी इलाक़े राजौरी में सिक्योरिटी हाई अलर्ट है. वहीं, राजौरी के SSP रंदीप कुमार ने बताया कि काउंटिंग को लेकर सिक्योरिटी के बंदोबस्त चाक चौबंद हैं. पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज़ की चप्पे चप्पे पर नज़र है ताकी काउंटिंग का अमल पुरअम्न तरीक़े से मुकम्मल किया जाए.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : राजौरी में काउंटिंग को लेकर सिक्योरिटी के सख़्त इंतज़ाम किए गए हैं. कल होने वाली वोटों की गिनती से पहले सोमवार को राजौरी के अलग-अलग इलाक़ों में CRPF, बीएसएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस के सीनियर अफ़सरान और सिक्योरिटी फोर्सेज़ के जवानों ने मार्च निकाला.
काउंटिंग को लेकर सरहदी इलाक़े राजौरी में सिक्योरिटी हाई अलर्ट है. वहीं, राजौरी के SSP रंदीप कुमार ने बताया कि काउंटिंग को लेकर सिक्योरिटी के बंदोबस्त चाक चौबंद हैं. पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज़ की चप्पे चप्पे पर नज़र है ताकी काउंटिंग का अमल पुरअम्न तरीक़े से मुकम्मल किया जाए. किसी भी नापाक हरकत से निपटने के लिए सिक्योरिटी तैनात है...