Rajouri Encounter: मारा गया Dangri और Kandi हमलों का मास्टरमाइंड "Quari", राजौरी एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर...

26 Hours of Rajouri Encounter: राजौरी के कालाकोट में आतंकी एनकाउंटर दूसरे दिन भी जारी है. एनकाउंटर के लगभग 26 घंटे बाद सुरक्षाबलों ने एक खूंखार आंतकी मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने 'डांगरी' और 'कांडी' हमलों के मास्टरमाइंड "क़ारी" को ढेर कर दिया है.

Rajouri Encounter: मारा गया Dangri और Kandi हमलों का मास्टरमाइंड "Quari", राजौरी एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर...
Stop

Jammu and Kashmir: राजौरी के कालाकोट में जारी आतंकी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक और खूंखार आतंकी को मार गिरया है. सुरक्षाबलों ने 'डांगरी' और 'कांडी' हमलों के मास्टरमाइंड "क़ारी" को ढेर कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, Quari लश्कर ए तौबा का एक टॉप कमांडर बताया जा रहा है. जो पिछले 1 साल से राजौरी और पूंछ के इलाकों में हुए आतंकी हमले में शामिल था.

26 घंटों से जारी है एनकाउंटर  

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी इस मुठभेड़ को लगभग 26 घण्टे पूरे हो गए हैं (Encounter between security forces and terrorists). सुरक्षाबलों ने अब तक कुल दो आतंकियों को मार गिराया है. ऐसे में भारतीय सुरक्षाबल  (Indian Army) बाकि बचे आतंकियों को पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे है. 

चार जवान शहीद

वहीं, बीते बुधवार से जारी इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. जिनमें से सेना  (Indian Army) के दो अधिकारियों की जान गई और दो सैनिक शहीद हुए हैं. इसके अलावा सेना के मेजर मेहरा भी आतंकियों की गोली से घायल हो गए थे. मेजर को उधमपुर में मौजूद सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.   

सर्च ऑपरेशन जारी 

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने कालाकोट के बाजी माल में आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है. वहीं, अब तक दो आतंकी मारे गए हैं. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस  (J&K Police)   और सीआरपीएफ CRPF की टुकड़ियां मौजूद हैं. भारतीय सेना अपने इस ज्वॉइंट ऑपरेशन को लेकर काफी सतर्क है. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस का SOG Wing आउटर कॉर्डन में तैनात है ताकि यहां से एनकाउंटर साइट से भागने वाले आतंकियों को फौरन मार गिराया जाए. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io