Pulwama Block Divas: पुलवामा के निकास इलाके में ब्लॉक दिवस पर सुनी गई जनता की आवाज़...

Block Divas organized in Pulwama: ब्लॉक दिवस कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी महकमों (departments) के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. जिनकी मदद से इलाके के पढ़े लिखे नौजवान न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार पैदा कर सकें.

Pulwama Block Divas: पुलवामा के निकास इलाके में ब्लॉक दिवस पर सुनी गई जनता की आवाज़...
Stop

Jammu and Kashmir: ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग की ओर से पुलवामा जिले के शादीमार्ग ब्लॉक में निकास इलाके के चिल्ड्रन पार्क में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया. 

बुधवार को आयोजित इस ब्लॉक दिवस कार्यक्रम में पुलवामा के ADDC डॉ. शेख अब्दुल अजीज, CPO ओवैस अहमद, राजपुरा के तहसीलदार जाहिद गनी वानी, पुलवामा के सूचना अधिकारी (Information officer) अदनान अहमद, DMO मंजूर अहमद और जिला के अन्या आला अधिकारी भी मौजूद रहे. 

आपको बता दें कि शादीमार्ग के निकास इलाके में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ब्लॉक दिवस कार्यक्रम में पंचायत हल्के के सभी इलाकों से पीआरआई (Public Represntatives) सहित बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के आयोजन का अहम मकसद लोगों की शिकायतों और मांगों को सुनना और शिकायतों का तत्काल समाधान करना है. इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है.

वहीं, ब्लॉक दिवस कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी महकमों (departments) के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. जिनकी मदद से इलाके के पढ़े लिखे नौजवान न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार पैदा कर सकें. 

बता दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर का शुक्रिया अदा किया. स्थानीय बाशिंदों ने उनकी शिकायतों और मांगों को सुने जाने और शिकायतों का तत्काल समाधान प्रदान करने की ऐसी पहल के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने पुलवामा के जिला प्रशासन से भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का अपील की. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io