Poonch Landslide : सुरनकोट के बफलायाज रोड पर लैंडस्लाइड हुआ साफ, ट्रैफिक शुरू !
Landslide Remove : इस लैंड स्लाइड के चलते कई घंटो तक आवाजाही प्रभावित रही. वहीं, प्रशासन तुरंत हरकत में आते हुए उस भूस्खलन को हटने का कार्य शुरू किया. जिस के बाद उसे हटा दिया गया और आवाजाही शुरू कर दी गई है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ जिले की सुरनकोट बफलायाज रोड पर हुई लैंडस्लाइड को हटा दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार बाफलायज में एक भूस्खलन हुआ.
इस लैंडस्लाइड के चलते कई घंटो तक आवाजाही प्रभावित रही. वहीं, प्रशासन तुरंत हरकत में आते हुए उस भूस्खलन को हटने का कार्य शुरू किया. जिस के बाद उसे हटा दिया गया और आवाजाही शुरू कर दी गई है.