OGWs Arrested : पुंछ में चार आतंकी सहयोगियों के घरों पर पुलिस ने की रेड, OGWs को पकड़ा !
Over Ground Workers Arrested in Poonch : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले की मेंढर तहसील में चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) यानी आतंकी मददगारों के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई का उद्देश्य आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करना और इलाके में शांति बहाल करना है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले की मेंढर तहसील में चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) यानी आतंकी मददगारों के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई का उद्देश्य आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करना और इलाके में शांति बहाल करना है.
बता दें कि पुलिस ने चार संदिग्धों के घरों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया. इनमें शामिल हैं: मोहम्मद नसर उर्फ जिगर, निवासी सखीमदान, वर्तमान पता बालनोई.
महबूब हुसैन, निवासी डेहरी डबस, वर्तमान पता कोटन.
मोहम्मद खालिद, निवासी धराना.
अब्दुल अजीज, निवासी भटिधर.
सूत्रों के मुताबिक, ये लोग आतंकियों को लॉजिस्टिक सहायता, शरण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे थे. इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच जारी है.
गौरतलब है कि पुलिस ने खूफिया इनपुट के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. शुक्रवार सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई में संदिग्ध स्थानों की बारीकी से तलाशी ली गई. पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन का मकसद सबूत जुटाना और आतंकी गतिविधियों को रोकना है.
वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ चल रही व्यापक मुहिम का हिस्सा है. "हम किसी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे. नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस को इसकी खबर दें. इससे आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को और मजबूती मिलेगी...