पीएम मोदी का फ्रांस के असेंबली प्रेसिडेंट को गिफ्ट

फ्रांस के असेंबली प्रेसिडेंट को पीएम मोदी ने दिया कश्मीर का रेशमी क़ालीन

पीएम मोदी का फ्रांस के असेंबली प्रेसिडेंट को गिफ्ट
Stop

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस की नेशनल असेंबली के प्रेसिडेंट, येल ब्राउन-पिवेट को हाथ का बुना एक कश्मीरी रेशमी क़ालीन  गिफ्ट किया।

हाथों से बुने ये मुलायम और सॉफ्ट रेशमी क़ालीन अपनी बेहतरीन कारीगरी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं।  
इसे तैयार करना बहुत ही मुश्किल होता है, जिसमें क़ाफी वक़्त और मेहनत की ज़रूरत पड़ती है। यही कारण है कि कश्मीरी क़ालीन, अपने रंग और पेचीदा बुनाई की वजह से दुनिया भर के दूसरे कालीनों से अलग हैं। 

ख़ास है कश्मीर का रेशमी क़ालीन 

इन कश्मीरी कालीनों की एक ख़ासियत है, जब इन रेशमी क़ालीनों  को अलग-अलग एंगल्स से देखेंगे, तो आपको इनमें तरह-तरह के रंग दिखेंगे। अक्सर एक ही क़ालीनों का रंग दिन में कुछ और - और रात में कुछ और दिखता है।  जिसकी वजह से लोगों को ऐसा महसूस होता है कि यहां एक कालीन के बजाय दो कालीन हैं।

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को गिफ्ट किया सितार 

फ्रांस दौरे पर गए पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को चंदन की लकड़ी से बना एक सितार भेंट किया। 
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी, फ्रांस के प्रधानमंत्री, फ्रांसीसी सीनेट के प्रेसिडेंट और फ्रांस की नेशनल असेंबली के प्रेसिडेंट को भी गिफ्ट दिए।

Latest news

Powered by Tomorrow.io