PM Modi Jammu : अनुच्छे 370 J&K के विकास में सबसे बड़ी दीवार थी, कहा- अब लोगों की सही जानकारी मिलेंगी...'
PM Modi in Jammu: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू के एमए स्टेडियम से विकास की एक और तस्वीर पूरी दुनिया के सामने पेश की. प्रदेश को 32 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देने के साथ उन्होंने एक बार फिर अनुच्छे 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले की चर्चा की.
Latest Photos
जम्मू कश्मीर PM Modi : 20 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के एमए स्टेडियम से विकास की एक और तस्वीर पूरी दुनिया के सामने पेश की. अपने ज़ोरदार संबोधन के दौरन जहां एक ओर पीएम मोदी ने प्रदेश को 32 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी तो वहीं एक बार फिर अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि अनुच्छे 370 प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार थी जिसे भाजपा सरकार ने गिराया.
अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि, 'अनुच्छे 370 हटने के बाद प्रदेश के लोगों को उनकी समस्याओं के हल मिलने लगे हैं. महिलाओं को भी उनके अधिकार मिल रहें हैं जो पहले कभी नही मिले थे.'
आगे उन्होंने कहा कि, एक वो दिन थे जब प्रदेश में स्कूल जलाए जाते थे, और एक आज के दिन हैं जब स्कूल सजाए जाते हैं. पहले गंभीर इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता था. लेकिन अब जम्मू में ही एम्स बनकर तैयार हो चुका है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि, कभी बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव से जुड़ी खबरें प्रदेश से आया करती थी. लेकिन अब जम्मू कश्मीर विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, मुझे विश्वास है कि हम विकसित जम्मू कश्मीर बनाकर रहेंगे. और 70 साल से अधूरे सपने आने वाले कुछ सालों में मोदी पूरा करके देगा.'
अपने संबोधन में उन्होंने आर्टिकल 370 फिल्म का ज़िक्र भी किया. इस फिल्म में यामी गौतम नजर आएंगी. फिल्म का दमदार टीजर और ट्रेलर हर तरफ छाया हुआ है. फैंस इस फिल्म के टीज़र को काफी पसंद कर रहें हैं और फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं.
इस फिल्म का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'अब 370 को लेकर फिल्म आने वाली है. मुझे पता नहीं है कि फिल्म कैसी है. अभी कल ही टीवी पर मैंने फिल्म के बारे में देखा. अब दुनियाभर में आपकी जय जयकार होने वाली है. अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी.'
आगे बातों बातों में पीएम ने बीजेपी को प्रदेश में प्रचंड जीत दिलाने के लिए लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा, अगले चुनाव में बीजेपी को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए.'