भाषण के दौरान रो पड़े पीएम मोदी, कहा -काश मैं ऐसे घर में रह पाता
PM Modi: पीएम मोदी भाषण के दौरान रो पड़े और अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा,कि काश उन्हें बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिलता.
Latest Photos
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण के दौरान भावुक हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यात्रा के दौरान गरीबों को उनके सपने का घर बना कर दिया हैं. पीएम मोदी ने खुद लाभार्थियों उनके आशियाने की चाबी सौंपी. लाभार्थियों से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बचपन का जिक्र किया, जिसके बाद पीएम मोदी की आंखे नम हो गई. पीएम मोदी ने अपना भाषण कुछ पलों के लिए रोक दिया. पीएम आवास योजना को लेकर पीएम ने कहा कि काश उन्हें भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मिला होता.
भावुक हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ''मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों के लिए , हजारों मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है. आज पीएम आवास योजना के तहत देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है, और मैं जाकर देखकर आया हूं. काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता. '' इतना कहते ही पीएम मोदी भावुक हो गये और भाषण कुछ पल के लिए रोक दिया. भावुक होते हुए पीएम ने कहा "ये चीजें देखता हूं तो मन को सुकून मिलता है, ये हजारों परिवारों के सपने आज जाकर पूरे हो रहे हैं, तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है, जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था. तब मैंने आपको गारंटी दी थी, कि मै आपके घरों की चाबी दे, मैं खुद आऊंगा.'' पीएम मोदी ने आगे कहा "दो प्रकार के विचार रहते हैं- एक राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लोगों को भड़काते रहो, हमारा मार्ग हैं. श्रमिक का सम्मान, आत्मनिर्भर श्रमिक, गरीबों का कल्याण."
पीएम मोदी ने पुरानी सरकारों साधा निशाना
कार्यक्रम में भाषाण के दौरान पीएम मोदी ने पुराने सरकारों पर निशाना साधा, पीएम ने कहा, हमारे देश में लंबे वक्त तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे, लेकिन गरीबी नहीं हटी, गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं. लेकिन उनका लाभ गरीबों को नही मिलता था, पुरानी सरकार के हर जगह बिचौलिये गरीबों को लूटने की काम करते रहते थे.