JK Assembly Elections : अगले हफ्ते में कश्मीर मे चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी और अमित शाह !
PM Modi Election Campaign : चिनाब रीजन के डोडा , रामबन और किश्तवाड़ जिले की आठ असेंबली सीट पर 18 सितंबर को वोटिंग होनी है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि पीएम और वजीर दाखिला पहले मरहले में कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पीएम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह, सितंबर के दूसरे हफ्ते में चिनाब रीजन में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक अभी तक पीएम मोदी और होम मिनिस्टर शाह के दो दौरे को अखिरी शक्ल नहीं दी गई है. ऐसे में, कयास लगाए जा रहें है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री 10 सिंतबर या उसके बाद अलग अलग असेंबली हल्कों में रैलियां करेंगे.
आपको बता दें कि चिनाब रीजन के डोडा , रामबन और किश्तवाड़ जिले की आठ असेंबली सीट पर 18 सितंबर को वोटिंग होनी है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि पीएम और वजीर दाखिला पहले मरहले में कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं...