PHE Employee Protest: दिवाली तक नहीं मिला वेतन, तो सड़कों पर होगा प्रदर्शन, जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों की प्रशासन को चेतावनी...
Jal Shakti Vibhag ke Karmchariyon ki Maang: 72 महीनों से जल शक्ति विभाग (PHE) कर्मियों नहीं मिल रहा वेतन. कर्मचारियों को हो रही परेशानी. दिवाली से पहले वेतन जारी करने की मांग की.
Latest Photos
Jal Shakti Vibhag: जल शक्ति विभाग (PHE) कर्मियों ने प्रशासन से अपने बकाया वेतन को दिवाली से पहले जारी करन की मांग की. जल शक्ति विभाग (PHE) इंप्लाइज एवं वर्कर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव विजय कुमार की अध्यक्षता मे 72 महीनों से अटके वेतन पर विभाग के कर्मचारियों की बैठक हुई. उधमपुर स्थित PHE कॉप्लेक्स में हुई इस बैठक में कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं गिनाईं.
कर्मचारी हैं परेशान- नहीं हो रहे पक्के
इस बैठक में कर्मचारियों ने 72 महीनों से वेतन जारी न किए जाने पर PHE के उच्चाधिकारियों के रवैये की आलोचना की. कर्मियों ने शिकायत की कि एक लंबे वक्त वेतन न मिलने की वजह से विभाग के कर्मचारी परेशान हैं. कर्मचारियों ने कहा कि साल 2011-2014 तक तो वेतन दिया गया. जिसके बाद मार्च 2018 से 2022 तक का भुगतान किया गया. लेकिन साल 2014 से 2018 तक कर्मियों को किसी तरह का कोई वेतन नहीं दिया गया. साथ ही तब से कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित करने के लिए भी किसी तरह के कोई इंतेजाम नहीं किया गया.
हालात नाजुक
PHE के हजारों कर्मचारियों और कर्मचारी नेताओं तथा विजय कुमार का कहना है कि एक लंबे वक्त से वेतन के न मिलने की वजह से कर्मियों को काफी समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है. आर्थिक हालातों के नाजुक हो जाने के कारण वे आंदोलन और प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.
उपराज्यपाल से मदद की गुहार
PHE कर्मियों ने वेतन की समस्या को लेकर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने उपराज्यपाल से कर्मियों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की गुहार लगाई है. इसके अलावा PHE कर्मियों ने विभाग से बकाया वेतन को दिवाली से पहले जारी करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उन्हें मजबूरन सड़क पर उतर आंदोलन करना पड़ेगा.