Kargil Hill Councill Election News: कारगिल हिल काउंसिल के लिए वोट देने पहुंची जनता, BJP और NC-कांग्रेस में जीतेगा कौन?
Ladakh Election: लद्दाख के कारगिल शहर में कारगिल हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव शुरू हो चुके हैं. इसके लिए भारी संख्या में लोग वोट करने पहुंचे. आज दोपहर तक वोटिंग होनी है.
Latest Photos
Kargil Hill Councill Elections 2023: लद्दाख के कारगिल शहर में कारगिल हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव शुरू हो चुके हैं. इसके लिए भारी संख्या में लोग वोट करने पहुंचे. आज दोपहर तक वोटिंग होनी है. आपको बता दें के साल 2019 में लद्दाख यूटी बनने के बाद कारगिल में पहली बार ये चुनाव हो रहे हैं.
साल 2019 के बाद से मतदान का इंतेजार कर रही लद्दाख की जनता काफी खुश है. इसपर मतदान केंद्रों पर वोट देने पहुंचे लोग काफी उत्साहित दिखे. हालांकि, जनता यहां दोपहर 2 बजे तक वोट कर सकती है.
85 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज
आपको बता दें कि लद्दाख के कारगिल जिले में 95388 वोटर हैं जो आज मतदान कर लगभग 85 उम्मीदवारों का किस्मत बदलेंगे. जिले में 26 सीटों पर काउंसिल के चुनाव होने हैं. वहीं, सबसे बड़ी बात ये है कि जिले में लगभग 45 हजार महिला वोटर्स हैं.
278 मतदान केंद्र पर होगी वोटिंग
कारगिल हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 278 मतदान केंद्र बनाए हैं. आपको बता दें की ऐसा पहली बार है कि जिलें में भाजपा के खिलाफ नेशन कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक साथ चुनाव में उतरी हैं. फिलहाल वोटिंग के लिए पहुंचे मतदाताओं के मतानुसार दोनों ही पार्टियों में कांटे की टक्कर जारी है.