Pakistani Drone in J&K: पाकिस्तानी ड्रोन से मंगाए थे हथियार, पुलिस ने कठुआ में किया एक आरोपी गिरफ्तार...

Weapons Dropped by Drone in J&K: कठुआ से ताल्लुक रखने वाले जाकिर हुसैन को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को किया गिरफ्तार. एक की हुई हार्ट अटैक से मौत और दो फरार...

Pakistani Drone in J&K: पाकिस्तानी ड्रोन से मंगाए थे हथियार, पुलिस ने कठुआ में किया एक आरोपी गिरफ्तार...
Stop

Jammu and Kashmir: बीते साल कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकियों द्वारा पाकिस्तानी सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार लाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, NIA ने एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. ड्रोन द्वारा हथियारों तस्करी के मामले में ये आठवां आतंकी गिरफ्तार किया गया है. NIA ने कठुआ से ताल्लुक रखने वाले जाकिर हुसैन (22) को हिरासत में लिया है. 

गौरतलब है कि जांच एजेंसी (NIA) ने इससे पहले इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से दो आरोपी फारार हैं और 1 की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. तकरीबन 11 ग्यारह महीने पहले, 12 जनवरी 2023 को  गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत NIA ने इन आरोपियों के खिलाफ एक आरोप पत्र दायर किया था.

पुलिस ने गिराया ड्रोन

आपको बता दें कि जांच एजेंसी के मुताबिक, ड्रोन से हथियारों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार ये सभी आरोपी पाकिस्तान में बैठे पाकिस्तानी हैंडलर सज्जाद गुल के इशारों पर उसके लिए काम कर रहे थे. आरोपियों ने इन हथियारों को घाटी में मौजूद आतंकियों तक पहुंचाने के लिए एक ड्रोन (Hexacopter) का इस्तेमाल किया था. जिसे 29 मई 2022 को कठुआ पुलिस ने इंटरनेशन बॉर्डर (IB) पर मार गिराया था. पुलिस ने इस ड्रोन के साथ भारी मात्रा में हथियारों को जब्त किया था.

लश्कर का आतंकी शामिल

जांच एजेंसी (NIA) इस पूरे मामले में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों और आतंकियों का खुलासा करने की कोशिश कर रही है. NIA ने इस मामले में लश्कर -ए-ताइबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी सज्जाद गुल सहित जम्मू के फैसल मुनीर, कठुआ के मियां सोहेल, मुनी मोहम्मद (मृत), राशिद और हबीब के के खिलाफ एक आरोप पत्र दायर किया था. फिलहाल, जांच एजेंसी इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के कोशिश में लगी हुई है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io