New Year 2024: सोनमर्ग में पहली बार मनाया गया नए साल का जश्न...

Sonmarg New Year Festival: रविवार रात हुए इस न्यू ईयर इवेंट के मौके पर कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बता दें कि रविवार को सोनमर्ग में काफी ठंड के बावजूद यहां मौजूद लोगों ने बेहद दिलचस्पी के साथ इस कार्यक्रम को इंज्वॉय किया. इस न्यू ईयर इवेंट में गांदरबल जिले के विकास आयुक्त श्यामीर, एडीडीसी मुश्ताक अहमद समनानी, पुलिस बल और स्थानीय लोग तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

New Year 2024: सोनमर्ग में पहली बार मनाया गया नए साल का जश्न...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के मशहूर पर्यटक स्थल सोनमर्ग में पहली बार नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस सिलसिले में सोनमर्ग में दो दिवसीय विंटर फेस्टिवल (Winter Festival) शुरू किया गया है, जिसमें कई शीतकालीन खेल (Winter Sports) और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Program) आयोजित किए गए हैं. आपको बता दें कि बीती रात गांदरबल जिला प्रशासन, जिला पर्यटन विभाग और सोनमर्ग विकास प्राधिकरण द्वारा एक म्यूजिकल  इवेंट का भी आयोजन किया गया.

वहीं, पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय समारोह में स्थानीय लोगों के अलावा गैर-स्थानीय पर्यटकों की भी अच्छी खासी तादाद मौजूद रही. बता दें कि सोनमर्ग आने वाले ये टूरिस्ट्स काफी खुश नज़र आए. ऐसे में सोनमर्ग के लोगों द्वारा किए गए आतिथ्य सत्कार से वे काफी प्रभावित हुए. वहीं, जिला प्रशासन ने भी इस फेस्टिवल में मौजूद टूरिस्ट्स ठहरने और खाने-पीने के पुख्ता इंतेजाम किए हैं. 

रविवार रात हुए इस न्यू ईयर इवेंट के मौके पर कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बता दें कि रविवार को सोनमर्ग में काफी ठंड के बावजूद यहां मौजूद लोगों ने बेहद दिलचस्पी के साथ इस कार्यक्रम को इंज्वॉय किया. इस न्यू ईयर इवेंट में गांदरबल जिले के विकास आयुक्त श्यामबीर, एडीडीसी मुश्ताक अहमद समनानी, पुलिस बल और स्थानीय लोग तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसे में केसर टीवी ने इवेंट में मौजूद अलग-अलग इलाकों से आए टूरिस्ट्स से बात की तो उन्होंने कहा कि हम खुद को लकी (Lucky) मानते हैं कि हमें अपना नया साल कश्मीर की खूबसूरत वादियों में मनाने का मौका मिल रहा है. हमारे अगले साल का पहला दिन कश्मीर में होगा. उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा आने वाला नया साल भी कश्मीर में ही हो...

Latest news

Powered by Tomorrow.io