Mehbooba Mufti on AFSPA : AFSPA को लेकर अमित शाह के बयान पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती ?
Peoples Democratic Party : AFSPA को लेकर पीडीपी का रिएक्शन. गृहमंत्री के एलान का किया स्वागत. 'सरकार को दिखानी होगी गंभीरता'. 'PDP हमेशा से इसे हटाने के हक़ में'.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : PDP ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के ताज़ा बयान का स्वागत किया है . दरअसल, मामला ये है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से AFSPA एक्ट के हटाए जाने की बात कही है.
जिसके बाद, जम्मू कश्मीर में मौजूद बीजेपी समर्थक से लेकर विपक्षी दल खुश हैं. ऐसे में, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि साल 2014 में बीजेपी से इत्तेहाद के वक्त मरहले वार तरीके से फौज की वापसी और जम्मू कश्मीर से AFSPA हटाने की बात पर गौर किया गया था.
आपको बता दें कि पीडीपी प्रमुख महबूबा ने अपने ट्विटर यानि एक्स पर लिखा कि देर आए दुरूस्त आए . उन्होंने उम्मीद जाहिर की है सरकार फैसले पर अमल करने को लेकर गंभीर होगी . और जल्द ही मीडियाकर्मियों, राजनीतिक कैदियों और बेकसूर लोगों को रिहा किया जाएगा.