Mehbooba Mufti Daughter In Politics: महबूबा मुफ्ती की बेटी ने रखा राजनीति में कदम, इल्तिजा बनीं मां की मीडिया सलाहकार
Jammu Kashmir News: साल 2019 से महबूबा मुफ्ती का सोशल मीडिया संभाल रहीं हैं इल्तिजा. साल 2019 में केंद्र के आर्टिकल 370 को खत्म करने वाले फैसले के खिलाफ इल्तिजा ने आवाज उठाई और आलोचक की थी.
Latest Photos
Iltiza Mufti in Politics: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) सद्र महबूबा मुफ्ती की बेटी ने सक्रिय राजनीति में अपने कदम रख दिए हैं. बीते चार सालों से अपनी महबूबा का सोशल मीडिया संभालने के बाद वे अब अपनी मां की मीडिया सलाहकार बनाई गईं हैं. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने 35 वर्षीय इल्तिजा को बड़ा सोच विचार कर नियुक्त किया है.
पार्टी ने मीडिया को बयान दिया कि, "जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने इल्तिजा मुफ्ती को पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इल्तिजा 2019 से महबूबा मुफ्ती की सोशल मीडिया की प्रभारी हैं. इल्तिजा उस समय अनुच्छेद 370 को अवैध रूप से निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले की एक अग्रणी आवाज और मुखर आलोचक के रूप में उभरीं थीं, जब जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के नेता सलाखों के पीछे थे."
अपनी नियुक्ति के बाद इल्तिजा ने कहा, "ऐसे समय में जब जम्मू-कश्मीर के लोग खुद को पूरी तरह से अराजकता, निराशा और अंधेरे में फंसा हुआ पाते हैं, उनकी हर संभव तरीके से मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे उम्मीद है कि मैं अंतर ला सकती हूं।" इल्तिजा की नियुक्ति पर पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि, जिस वक्त जब जम्मू-कश्मीर के बहुत से नेताओं को जेल में डाला जा रहा था तब इल्तिजा ही लोगों की आवाज बनीं थी. साल 2019 में केंद्र के आर्टिकल 370 को खत्म करने वाले फैसले के खिलाफ इल्तिजा ने आवाज उठाई और आलोचक की थी.
हालांकि, बीते साल सितंबर में इल्तिजा ने कहा था कि वे जम्मू-कश्मीर के भयभीत कर देने वाले माहौल में सक्रिय राजनीति में नहीं उतरना चाहती हैं. फिर बाद में उन्होंने अपनी इस बात को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि भविष्य का किसी को नहीं पता कि कब क्या हो. वहीं, कुछ दिन बाद जम्मू में हुए एक सम्मेलन में इल्तिजा ने कहा था, "मौजूदा माहौल में, जहां राजनेता पत्रकार बन रहे हैं और पत्रकार स्टेनोग्राफर, मैं राजनीति नहीं करना चाहती. राजनीति, जनता के साथ आपके रिश्ते बनाने को लेकर है. आपके जीवन में इस तरह के हालात आएंगे जो आपको सिखाएंगे."