Ghulam Nabi Azad Statement: गुलाम नबी आजाद के बयान पर देश में सियासी घमासान, महबूबा मुफ्ती बड़ा बयान, आजाद ने दी सफाई...

Mehabooba Mufti: गुलाम नबी आजाद के बयान पर देश में हो रहा सियासी घमासान, महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान. आजाद ने दी सफाई...

Ghulam Nabi Azad Statement: गुलाम नबी आजाद के बयान पर देश में सियासी घमासान, महबूबा मुफ्ती बड़ा बयान, आजाद ने दी सफाई...
Stop

Jammu-Kashmir: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के सद्र गुलाम नबी आजाद के हिंदू से मुस्लिम में कन्वर्ट वाले बयान पर देशभर में घमासान छिड़ गया है. बीते दिनों गुलाम नबी ने कहा था कि, कुछ सदियों पहले तक भारत के सारे मुसलमान हिंदू हुआ करते थे, वो तो मुगलों और दूसरी वजहों से उन्होंने मुस्लिम धर्म आपना लिया. इस मामले में पीडीपी प्रमुख महबूबी मुफ्ती ने गुलाम नबी आजाद पर तंज कसते हुए, उन्हें इतिहास को दोबारा पढ़ने की सलाह दे दी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुलाम नबी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "मुझे नहीं पता कि वह कितना पीछे चले गए और उन्हें अपने पूर्वजों के बारे में क्या ज्ञान है। मैं उनसे बहुत पीछे जाने की सलाह दूंगी और हो सकता है कि उसे वहां पूर्वजों में कुछ बंदर मिल जाएं।"

बाद में गुलाम नबी आजाद ने इसपर ट्वीटर के जरिए सफाई भी दी...

गुलाम नबी आजाद ने ऐसा भी क्या कह दिया?

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद कुछ दिन पहले डोडा में लोगों के बीच स्पीच देने के दौरान, उन्होंने मुसलमानों के इस्लाम धर्म कबूल करने पर एक बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. गुलाम नबी ने कहा था कि, "बीजेपी के कुछ नेता ये बात कहते आए हैं कि मुसलमान बाहर से आए हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, यहां कोई भी मुस्लमान बाहर या अंदर से नहीं आया. उन्होंने बताया कि इस्लाम की शुरूआत ही 1,500 साल पहले हुई थी. जबकि भारत में हिंदू धर्म बहुत पहले से ही चला आ रहा है. जिनमें से लगभग 10-20% लोग मुसलमान हो गए और बाकि बाहर से आए होंगे, और कुछ मुसलमान मुगलों की सेना में थे."

'भारत ही है हमारा घर'

इसके अलावा गुलाम नबी आजाद ने बयान दिया कि, "अगर जम्मू-कश्मीर की बात करें तो आज से लगभग 600 साल पहले तक घाटी में केवल हिंदू हुआ करते थे, लेकिन मौजूदा वक़्त में घाटी में मुसलमान बहुसंख्यक हैं. इससे साफ पता चलता है कि ज्यदातर मुसलमान पहले हिंदू हुआ करते थे जिन्होंने इस्लाम कबूल किया. भारत के सारे ही लोग हिंदू धर्म में पैदा हुए. गुलाम नबी ने कहा था कि, जो कुछ पहले हुआ से हुआ लेकिन अब हम सबका घर सिर्फ भारत है, यहीं हम पैदा हुए हैं और यहीं दफन भी होना है.

 

 

आजाद ने दी सफाई

देश में सियासी घमासान छिड़ता देख, गुलाम नबी आजाद ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर सफाई दी है, उन्होंने कहा कि, "मेरे वक्तव्य को पूरी तरह से रिकॉर्ड नहीं किया गया. लेकिन मेरी तहरीर का गलत मतलब निकाला गया है. सोशल मीडिया पर मेरा बयान को तोड़ मरोड़ कर चलाया गया है. ये विपक्ष की कोई साजिश है ताकि प्रदेश में मेरी छवि को हानि पहुंचे. मैं तो पूरे आलम की बात न करके, केवल हिन्दुस्तान की बात कर रहा था."

Latest news

Powered by Tomorrow.io