Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: शाम 5 बजे तक किश्तवाड़ में हुई बंपर वोटिंग, पुलवामा में सबसे कम !
जम्मू कश्मीर में 7 जिलों के मतदाता आज अपनी सरकार चुनने के लिए वोट करेंगे. असेंबली इलेक्शन के पहले चरण में घाटी की 24 सीटों पर वोटिंग होगी. आज शाम 5 बजे तक कुल 58.19 % मतदान दर्ज किया गया है.
Latest Photos
LIVE Blog
Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में 7 जिलों के मतदाता आज अपनी सरकार चुनने के लिए वोट करेंगे. असेंबली इलेक्शन के पहले चरण में घाटी की 24 सीटों पर वोटिंग होगी. बता दे कि पहले फेज में कश्मीर के 16 और जम्मू के 8 असेंबली हल्कों में वोटर्स उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे...
जम्मू कश्मीर के मतदाता तकरीबन 10 साल बाद वोट कर रहे हैं. मतदाता आज शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे.
वोटिंग जारी है...