JK Election Results 2024 Live Updates : जम्मू कश्मीर में NC-Congress Alliance को मिली 49 सीटें,  29 पर रुका BJP का रथ !

 जम्मू कश्मीर में आज विधान सभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जायेंगे. जिसको लेकर आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

JK Election Results 2024 Live Updates : जम्मू कश्मीर में NC-Congress Alliance को मिली 49 सीटें,  29 पर रुका BJP का रथ !
Stop
LIVE Blog

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 :  जम्मू कश्मीर में आज विधान सभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जायेंगे. जिसको लेकर आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

बता दें कि आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद घाटी में यह पहला विधान सभा चुनाव है.  जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर आयोजित चुनाव तीन चरणों में पूरा हुआ. जिसमें, 18 सितंबर को पहले चरण में 61 % मतदान हुआ. 25 सितंबर को दूसरे चरण में तकरीबन 57.3 % लोगों ने वोट किया. तीसरे और आखिरी चरण में सबसे ज्यादा 68.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. 

आपको बता दें कि 2024 के असेंबली चुनाव में घाटी में 63.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जिसके बाद, 8 अक्टूबर यानी आज वोटों की गिनती हो जाने पर नतीजे जारी कर दिए जाएंगे...

08 Oct 2024
16:41 PM

रविंद्र रैना ने दिया इस्तीफा !

jammu kashmir, ravinder raina, bjp,

जम्मू कश्मीर में असेंबली चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. चुनाव में बीजेपी को 29 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा सीट पर हार का सामना करा पड़ा है. 

विधानसभा चुनाव में हार के बाद, रविंद्र रैना ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.  

15:12 PM

'स्थिर सरकार चाहती थी जनता' - महबूबा मुफ्ती 

mehbooba mufti, jammu kashmir assembly result, pdp,

जम्मू-कश्मीर चुनावों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मुझे लगता है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते थे और उन्होंने सोचा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस ही ऐसी सरकार बना सकते हैं. साथ ही, इसी तरह भाजपा को भी दूर रखा जा सकता है."
 

14:06 PM

'डोडा से AAP उम्मीदवार जीते' 

mehraj malik, jammu kashmir, jk assembly election 2024,

आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने डोडा सीट पर बाजी मारी है. दरअसल, मेहराज मलिक ने 4770 वोटों के अंतर के साथ सीट पर जीत दर्ज की है. 

आपको बता दें कि  AAP नेता मेहराज मलिक ने BJP उम्मीदवार ज्ञान सिंह राणा को 4770 वोटों से हराया है. 

गौरतल है कि मेहराज मलिक ने कुल 22944 वोट हांसिल किए हैं.  

13:50 PM

उमर अब्दुल्ला बनेंगे CM !

farooq abdullah, omar abdullah, jk assembly result 2024,

जम्मू कश्मीर के दिग्गज नेता फारूक अब्दुल्ला ने CM पद का ऐलान कर दिया है.  

बता दें कि नेशल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने घाटी के CM पद पर उमर अब्दुल्ला को दावेदार बताया है. न केवल उन्हें दावेदार बताया बल्कि उन्होंने एलान किया कि - उमर अब्दुल्ला ही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे.

12:54 PM

"बडगाम सीट पर उमर अब्दुल्ला की शानदार जीत"

omar abdullah wins form budgam

चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर 18,485 वोटों से जीत दर्ज की है. वह गंदेरबल में भी 6,214 वोटों से आगे चल रहे हैं।

12:49 PM

jk mubarak gul, jk assembly election 2024, eidgah seat,

ईदगाह से मुबारक गुल ने बाजी मारी !

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मुबारक गुल ने ईदगाह सीट पर 1600 से अधिक वोट से जीत दर्ज की है. 

12:48 PM

जम्मू कश्मीर की 2 सीटों पर नतीजों का एलान !

गुरेज असेंबली सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नज़ीर अहमद खान जीते. नजीर को कुल 8378 वोट मिले हैं. उन्होंने बीजेपी के फकीर मोहम्मद खान को 1132 वोटों से शिकस्त दी है. 

वहीं, बासोली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दर्शन कुमार जीते. दर्शन कुमार को कुल 31874 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेता चौधरी लाल सिंह को 16034 वोटों से हरा दिया है.
 

12:17 PM

जम्मू कश्मीर में बीजेपी उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया जीते, पार्टी को मिली पहली जीत !

surjit singh salathia, bjp, jammu kashmir assembly election,

जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने पहली जीत दर्ज कर ली है. दरअसल, सांबा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरजीत सिंह ने बाजी अपने नाम कर ली है. 

गौरतलब है कि सुरजीत सिंह सलाथिया को अब तक कुल 42206 वोट मिले हैं. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह को तकरीबन 29481 वोटों से पछाड़ दिया है. 

बता दे कि सांबा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रविंदर सिंह कल 12725 वोट ही जुटा पाए हैं...  

12:09 PM

sajjad gani lone, jkpc, handwara, jk election result,

"हंदवाड़ा में सज्जाद गनी लोन आगे..."

चुनाव आयोग के नए आंकड़ों के मुताबिक, 5वें/12वें राउंड की मतगणना के बाद, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC) के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से 964 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. 
 

11:35 AM

iltija mufti, pdp, jk assembly election result 2024,

पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती ने हार मानी ?


PDP  नेता और उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर की श्रीगुफवारा-जबेहरा सीट पर पिछड़ने के बाद हार स्वीकार कर ली है. 

आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का यह पहला चुनाव था. उन्होंने घाटी में असेंबली चुनाव से ही अपने राजनीतिक पारी की शुरूआत की है. लेकिन चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटों की गिनती में वे अब तक पिछड़ रही हैं. 

 

 

 

जिसके बाद, इल्तिजा ने एक्स यानि ट्विटर पर पोस्ट की है. इल्तिजा ने लिखा है कि "मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं. बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. इस अभियान के दौरान, कड़ी मेहनत करने वाले मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार"  

आपको बता दे कि फारूक अब्दुल्ला की पार्टी NC के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह वीरी 12 राउंड के मतदान के बाद निर्वाचन क्षेत्र 19,332 से आगे चल रहे हैं. 

 

 

11:35 AM

NC-Congress ने 51 सीटों पर बनाई बढ़त, बीजेपी 25 पर सिमट रही...

जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी अब तक के आंकड़ों में, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन 51 सीटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर बीजेपी पिछड़ रही है...

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक - 

NC-Congress - 51 
BJP - 25
PDP - 5
OTH - 9  
 

11:26 AM

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में काउंटिंग की अपडेट :

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वहीद उर रहमान पारा सातवें राउंड में 3557 वोटों के अंतर से पुलवामा विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के जहूर अहमद मीर चौथे राउंड में 9 वोटों के अंतर से पंपोर विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के गुलाम मोहुद्दीन मीर पांचवें राउंड में 6505 वोटों के अंतर से राजपोरा विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं. 

इंडियन नेशनल कांग्रेस के सुरिंदर सिंह चानी छठे राउंड में 2794 वोटों के अंतर से त्राल विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं. 

11:11 AM

jk bjp, jk assembly election 2024,

"घाटी की इन सभी सीटों पर बीजेपी ने बनाई बढ़त"

J&K Election Result LIVE: जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर वोटों की गिनती के सात राउंड पूरे हो चुके हैं. जिसके मुतबाकि, घाटी के जम्मू रीजन में 28 सीटों पर बढ़त के साथ बीजेपी सबसे आगे है.  

आइए देखते हैं कौन-कौन सी सीटों पर भाजपा सबसे आगे - 

-रियासी 
-श्री माता वैष्णो देवी 
-बिलावर 
-विजयपुर 
-सुचेतगढ़ (एससी) 
-नगरोटा 
-अखनूर (एससी) 
-जसरोटा 
-रामगढ़ (एससी) 
-मढ़ (एससी) 
-किश्तवाड़ 
-रामनगर (एससी) 
-बनी 
-बसोहली 
-कठुआ (एससी)  
-हीरानगर-सांबा
-बिश्नाह (एससी)

10:56 AM

iltija mufti, pdp, jk assembly election result 2024,

"श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर इल्तिजा मुफ्ती पीछे"

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर पीछे चल रही हैं. शुरूआती रुझानों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता बशीर अहमद शाह वीरी ने उन्हें पछाड़ दिया है. 

फिलहाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने इस सीट पर बढ़त बनाई हुई है...

10:49 AM

श्रीनगर में सातवें राउंड की काउंटिंग में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मारी बाजी

असेंबली चुनाव 2024 में नतीजों से पहले जारी काउंटिंग में श्रीनगर में वोटों की गिनती का सातवां राउंड पूरा हो गया है. जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे आगे चल रही है. 

NC - 5
INC - 1 (शाल्टेंग) 
IND - 1 (ईदगाह)

10:46 AM

jk assemblt election results 2024

"नेशनल कॉन्फ्रेंस - कांग्रेस गठबंधन ने पार किया बहुमत का आंकड़ा"  

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. JKNC फिलहाल 39 सीटों पर, कांग्रेस 8 सीटों पर, BJP 28 सीटों पर, पीडीपी 3 सीटों पर, JPC 2 सीटों पर, सीपीएम और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे चल रही है.

10:41 AM

jk assemblt election results 2024

'अपनी दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं उमर अब्दुल्ला' 

Jammu & Kashmir Election Results Live : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुरुआती रुझानों के मुताबिक गांदरबल और बडगाम सीट से आगे चल रहे हैं. 
 

10:36 AM

jammu & Kashmir National Conference

 

'नेशलन कॉन्फ्रेंस को बढ़त'

जम्मू और कश्मीर चुनाव परिणाम लाइव: चुनाव आयोग ने अपनी नवीनतम मतगणना जारी की है. जिसके मुताबिक, 

जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस - JKN : 30

भारतीय जनता पार्टी - भाजपा : 18

स्वतंत्र - IND : 6

Latest news

Powered by Tomorrow.io