Winter Games: कैसी चल रही है चौथी खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तैयारियां ? एलजी मनोज सिन्हा ने लिया जायज़ा

एलजी मनोज सिन्हा ने चौथी खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में एलजी मनोज सिन्हा के एडवाइज़र राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, एलजी के प्रधान सचिव डॉ. मनदीप कुमार भंडारी समेत पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

Winter Games: कैसी चल रही है चौथी खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तैयारियां ? एलजी मनोज सिन्हा ने लिया जायज़ा
Stop

जम्मू कश्मीर Khelo India : जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मंगलवार को गुलमर्ग में होने वाली चौथी खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. 

इस मीटिंग में एलजी मनोज सिन्हा के एडवाइज़र राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, एलजी के प्रधान सचिव डॉ. मनदीप कुमार भंडारी समेत पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. 

इस मीटिंग में एलजी मनोज सिन्हा खेलों के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभागों को प्रभावी समन्वय का निर्देश दिया है. इसके अलावा यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स सेक्रेटरी सरमद हफीज ने संबंधित विभागों को सौंपे गए प्रिलिम्स वर्क्स की प्रोग्रेस के बारे में एलजी मनोज सिन्हा को पूरी जानकारी दी और साथ ही भरोसा दिया कि संबंधित विभाग समय पर योजनाओं के माध्यम से सभी कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. 

इस मीटिंग में एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि, खेलो इंडिया विंटर गेम्स के पिछले सीज़न की सफलता के चलते जम्मू-कश्मीर विंटर खेल केंद्र के रूप में पहचाना जाने लगा है. ऐसे में इस साल कोई कसर बाकी नही रहनी चाहिए. इस साल भी देशभर आने वाले एथलीटों और विंटर गेम्स लवर के लिए जम्मू कश्मीर बेहतरीन अवसर बन जाए. 

आपको बता दें कि अबतक खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीन संस्करण आयोजित हो चुके हैं. पहला संस्करण साल 2020 में लेह और गुलमर्ग में आयोजित किया गया तो वहीं दूसरे और तीसरे संस्करण का आयोजन गुलमर्ग में हुआ. और अब तीनों संस्करण की सफलता के बाद एक बार फिर जम्मू कश्मीर  विंटर गेम्स की मेज़बानी करने वाला है. ऐसे में इस मौके को जम्मू सरकार, राज्य की संस्कृति और संगठनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देख रही है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io