LG Manoj Sinha : श्रीनगर में Leave No Child Behind मुहिम पर क्या बोले - LG Sinha
Leave No Child Behind : श्रीनगर में बच्चों के तहफ्फुज़ को लेकर प्रोग्राम. Leave No Child Behind रही प्रोग्राम की थीम. बेहतर माहौल से बेहतर परवरिश-LG . दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि देश का भविष्य महफूज हाथों में हो इसके लिए जरूरी है कि बच्चों में सुरक्षा के साथ-साथ नौजवान नस्ल को बेहतरीन स्तर की केयर और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए .
दरअसल, श्रीनगर में दो दिनो के एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि बेहतर परवरिश के लिए घर के माहौल का बेहतर होना जरूरी है.
एलजी सिन्हा ने कहा कि यूटी इंतेजामिया Leave No Child Behind मुहिम को कामयाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में पुलिस , चाइल्ड वेलफेयर और अन्य स्टेकहोल्डर्स भी शामिल हो रहे हैं .
वहीं, इस मौके पर एलजी मनोज सिन्हा ने पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसियों पर जोर दिया कि वे ऐसे उपाय करें जिससे नौजवान दहशतगर्दों के बहकावे और ट्रैप में न आ सकें .