एल जी मनोज सिन्हा ने किश्तवाड़ में किया थियेटर का शुभारंभ, तीन दशकों के बाद फिर लौटेगा सिनेमा का दौर
एल जी ने कहा कि आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए सरकार का प्रयास लगातार जारी है। हम जल्द ही उस ओर बढ़ रहे है जब कश्मीर राज्य देश के अन्य राज्यों में विकास के मामलों में आगे बढ़ते हुए बराबरी के साथ ही कई राज्यों से आगे भी निकल जायेगा। देश के लिए अमृत काल का दौर है और जम्मू कश्मीर शांति और विकास के एक नए युग का गवाह बन रहा है। किश्तवाड़ में वो काम हो रहा है जो विकास का सही मायने में प्रतीक माना जाता है।
Latest Photos
जम्मू और कश्मीर :जम्मू संभाग के तकरीबन तीन दशक के इतिहास में पहली बार जिला किश्तवाड़ में एक बार फिर बड़े पर्दे का दौर लौटने जा रहा है। जम्मू कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा ने जम्मू संभाग के पहले डिजिटल मूवी थिएटर का शुभारंभ किया है। फिल्म कल्चर की वापसी किश्तवाड़ के लोगों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर एल जी मनोज सिन्हा ने मकामी बाशिन्दों के साथ ही जिला इन्तेजामिया और सभी लाभार्थीयों को बधाई भी दी।
एल जी ने कहा कि आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए सरकार का प्रयास लगातार जारी है। हम जल्द ही उस ओर बढ़ रहे है जब कश्मीर राज्य देश के अन्य राज्यों में विकास के मामलों में आगे बढ़ते हुए बराबरी के साथ ही कई राज्यों से आगे भी निकल जायेगा। देश के लिए अमृत काल का दौर है और जम्मू कश्मीर शांति और विकास के एक नए युग का गवाह बन रहा है। किश्तवाड़ में वो काम हो रहा है जो विकास का सही मायने में प्रतीक माना जाता है। एक मूवी थियेटर के खुलने का मतलब है कई लोगों को रोजगार के साथ ही राज्य का आर्थिक और सामाजिक विकास, आब कश्मीर को अग्रिम विकसित राज्यों के साथ खड़ा होना है और पीएम मोदी के विजन के अनुसार ये होकर भी रहेगा।
एल जी मनोज सिन्हा ने कहा कि आर्ट और क्रिएटीविटी सभी सीमाओं को पार करती है और लोगों को करीब लाती है। सिनेमा सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं है, बल्कि यह ट्रेडिशनल, सोसायटी का पार्ट है और हमारे आसपास हो रहे बदलाव का प्रतिबिंब भी है।किश्तवाड़ में फिल्म टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। बच्चों के लिए यह मूवी-थिएटर और इंफोटेनमेंट सेंटर लोकल टैलेन्ट की क्षमता का दोहन करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
एल जी ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ जम्मू-कश्मीर के संबंधों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को साझा किया। उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर फिल्म प्रोडूयसर के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गया है और पिछले साल यहां 300 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज फिल्माई गईं। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को भी बड़े अवसर मिल रहे हैं।
एस जी ने कहा कि जुलाई महीने में तीन और सिनेमा हॉल खोले जाएंगे। ये सिनेमा हॉल युवाओं के लिए सूचना और विचारों के आदान-प्रदान का केंद्र भी बनेंगे। प्रगतिशील और समावेशी जम्मू कश्मीर के विकास में युवाओं की आकांक्षा हमारी सबसे बड़ी ताकत है। एल जी ने आगे कहा, हम उनके टोटल डेवल्पमेन्ट के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
टीआरसी किश्तवाड़ में इनोवेटिव एडू-इन्फोटेनमेंट डिजिटल मूवी थिएटर जनता की मांग को पूरा करने और लोगों को मनोरंजन की सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला इन्तेजामिया किश्तवाड़, किश्तवाड़ विकास प्राधिकरण और पिक्चर टाइम का सहयोगात्मक प्रयास है। अब नए कश्मीर में नया सिनेमा देखने को मिलेगा और युवाओं को इस शुरूआत के जरिए आपस में कनेक्ट करने का प्लैटफार्म भी ये ही थियेटर बनेगा।