Kishtwar Encounter : किश्तवाड़ के केशवान में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, छिपे हैं 3-4 दहशतगर्द !
Search For Terrorists : दो दिन पहले ही दहशतगर्दों ने किश्तवाड़ में दो विलेज डिफेंस गॉर्ड (VGD) मेंबर का क़त्ल कर दिया था. जिसके बाद से इलाक़े में बड़े पैमाने पर सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ तैनात किए गए थे और दहशतगर्दों की तलाश लगातार जारी थी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : किश्तवाड़ में कल से लगातार दहशतगर्दों की तलाश जारी है. जंगली इलाक़े में सुरक्षाबलों की तरफ़ से बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही दहशतगर्दों ने किश्तवाड़ में दो विलेज डिफेंस गॉर्ड (VGD) मेंबर का क़त्ल कर दिया था. जिसके बाद से इलाक़े में बड़े पैमाने पर सेक्योरिटी फ़ोर्सेज़ तैनात किए गए थे और दहशतगर्दों की तलाश लगातार जारी थी.
इस दौरान, रविवार को दहशतगर्दों ने सेक्योरिटी की टीम को निशाना बनाकर हमला किया. दहशतगर्दों और सेक्योरिटी फ़ोर्स के बीच एनकाउंटर हुआ. जिसमें एक सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए, जबकि इस एनकाउंटर में 3 जवान ज़ख़्मी हुए हैं.
इसके बाद दहशतगर्द फ़रार होने में कामयाब हो गए. जिसकी तलाश में सेक्योरिटी की तरफ़ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है...